IPL 2021: Ashish Nehra choose Hardik Pandya as the biggest game changer for Mumbai | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-18 133

The second phase of IPL is starting from September 19, in which the first match is to be played between Mumbai Indians and Chennai Super Kings. For which both the teams started their preparations by reaching UAE 1 month ago. There is a lot of discussion about this match as both are considered to be very strong teams and for the last several years, both the teams have dominated the IPL. Former India bowler Ashish Nehra is to be believed that Indian all-rounder Hardik Pandya can prove to be a very important player for Mumbai Indians.

आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितम्बर से शुरू हो रहा है जिसमे सबसे पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों ने 1 महीने पहले ही UAE पहुंच कर अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। इस मुकाबले को ले कर अब काफी चर्चा हो रही है क्युकी दोनों ही काफी मज़बूत टीमें मानी जाती है और पिछले कई सालों से दोनों टीमों का ही आईपीएल में दबदबा देखने को मिला है। भारत के पूर्व गेंदबाज़ आशीष नेहरा की मानें तो भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए काफी एहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

#IPL2021 #HardikPandya #IndianPremierLeague